Wednesday, 28 December 2016

खेड़ा:- जिला विभाजन ना विकल्प मुजब जिल्ला फेरबदलि नि आरजी बाबत

अॉन लाइन तबादला प्रक्रिया से कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिसमें वहां के सब शिक्षकों की बदली हो गई, जब कि उनकी जगह एक भी शिक्षक नहीं पहुंचा। ऐसे कई स्कूल भी हैं जहां 7 शिक्षकों की ट्रांसफर हो गई, लेकिन बदले में पहुंचे एक या दो शिक्षक। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की सोनीपत जिला इकाई के जिलाध्यक्ष संजीव मोर ने कहा कि महमूदपुर गांव की कन्या प्राथमिक पाठशाला के तीनों, रिंढ़ाणा स्कूल के चारों और राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, रिंढ़ाणा के पांचों अध्यापकों की ट्रांसफर हो गई।
उनकी जगह एक भी शिक्षक नहीं पहुंचा। सबसे खराब बात यह है कि ये सभी स्कूल लड़कियों के हैं, जिससे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बेमानी हो गया है। संजीव मोर ने बताया कि कई ऐसे स्कूल भी हैं जिनसे सब शिक्षक ट्रांसफर हो गए, उनकी जगह एक या 2 शिक्षक भेजे गए। शामड़ी गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 5 के बदले एक और खंदराई गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 7 के बदले केवल 2 ही शिक्षक आए हैं।

परिपत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक 

खेड़ा शिक्षक जिला वाइज लिस्ट क्लिक हियर

No comments:

Post a Comment