Friday, 2 December 2016

सुपर न्यूज:-सैमसंग ने IIT के छात्र को दिया 78 लाख का ऑफर किस लिए? जाने एहम1 खबर

अपने नोट 7 के चलते परेशानी का सामना कर रही दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने आईआईटी मद्रास के एक छात्र को 78 लाख रुपए सालाना वेतन का ऑफर दिया है। सैमसंग ने आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर के 10 छात्रों का चयन किया है।
इसके बाद ऊबर ने सबसे ज्यादा वेतन ऑफर किया है। कंपनी ने आईआईटी मद्रास से कई छात्रों को चुना है, जिसमें से एक को सर्वाधिक 75 लाख रुपए सालाना का ऑफर दिया गया है।
पोवई कैम्पस के जिस छात्र को यह 78 लाख रुपए का पैकेज मिला है, वह कम्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन कर रहा है। कम्यूटर साइंस के 20 से 25 छात्रों को कंपनियों ने जॉब ऑफर किया गया है। इस साल करीब 300 छात्र प्लेसमेंट की दौड़ में शामिल हैं और करीब 10 बड़ी कंपनियां उन्हें जॉब ऑफर कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि आईआईटी बाम्बे, दिल्ली और कानपुर के अलावा अन्य आईआईटी कैम्पस में कंपनियां छात्रों का सेलेक्शन कर रही हैं लेकिन इस साल ये कंपनियां बहुत कम छात्रों का चयन कर रही हैं। इस साल नामी कंपनियां औसतन तीन से चार छात्रों का चयन कर रही हैं, जो बहुत कम है।

No comments:

Post a Comment